लखनऊ के सर्राफा व्यापारियों को शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस के लिए डीएम को लिखा पत्र

सेवा मैं
श्रीमान मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ जी
उत्तर प्रदेश सरकार।

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय लखनऊ

विषय – प्रार्थना है लखनऊ के सर्राफा व्यापारियों को शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस तत्काल देने कृपा ।

महोदय निवेदन यह है कि COVID-19 महामारी यानी कोरोना कर्फ्यू में सराफा व्यापार से जुड़े सैकड़ों छोटे कारीगरों, रिटेल दुकानदार से लेकर होलसेलर वा उनके परिवारों की मृत्यु हो चुकी है तथा सैकड़ों परिवार इस महामारी से पीड़ित हुए.तब समय की गंभीरता को देखते हुए सर्राफा व्यापारियों ने सबसे पहले स्वत: लॉकडाउन करके सरकार को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश की जो करीब एक महीना पूरा होकर आज भी जारी है.जिसकी वजह से उनके और उनके साथ जुड़े स्टाफ के परिवारों में आर्थिक संकट भी गहरा गया है . यहां तक की अपने व्यापार के दूसरे सबसे धार्मिक त्योहार अक्षय तृतीया में भी शासन और प्रशासन ने उनको कुछ घंटों की भी मोहलत दुकान खोलने की ना देकर देकर आर्थिक संकट से उबारने की लगातार दूसरे साल कोई कोशिश नहीं की .और वहीं दूसरी तरफ पहली कोविड-19 संकट में शराब की दुकान बन्द नही की गई तथा दूसरी बात कुछ दिनों की बंदी के बाद शराब व्यापारियों और शराब पियक्कड़ की पीड़ा को दिल से समझते हुए बिक्री हेतु तुरंत खोल दिया गया. जो कि शायद देश और प्रदेश के लिए भी सबसे ज्यादा जीवनदायिनी है. और अब हम सभी भी अपने परिवार की आने वाली पीढ़ियों को यह जरूर दिशा निर्देश देंगे कि सर्राफा व्यापार करो या ना करो परंतु जीवनदायिनी शराब के व्यापार के गुण जरूर सीखो . क्योंकि वैसे भी 1-6- 2021 से BIS द्वारा हॉल मार्क अनिवार्यता लागू किए जाने के उपरांत लाखों सर्राफा व्यापारियों के लिए दूसरा व्यापार ढूंढना अनिवार्य हो जाएगा
अतः श्रीमान जी से लखनऊ के सभी सर्राफा व्यापारी हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि अपना व अपने परिवार के जीवन यापन हेतु शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस तत्काल देने कृपा करें. मैं व लखनऊ के संपूर्ण सर्राफा व्यापारी आप की सदैव आभारी रहेंगे ।
मनीष कुमार वर्मा
अध्यक्ष-लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन.
फाउंडर मेंबर-AIGJF.