बरेली। आपसी सहयोग से बनी शिक्षकों की कमेटी ने नौ दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के खातों में 1.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाया है।
पुरानी पेंशन योजना से वंचित शिक्षकों ने बीते वर्ष 26 जुलाई को टीचर्स सेल्फ केयर टीम की स्थापना की थी। अभी तक प्रदेश के 45078 शिक्षक-शिक्षिकाएं इस टीम से जुड़े हैं। टीम से जुड़े शिक्षकों की मौत होने पर सभी सदस्य आर्थिक मदद देते हैं। यह पैसा सीधे दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी के खाते में जाता है। टीम का सदस्य बनते समय यह शपथ लेनी पड़ती है कि अनहोनी होने पर सहयोग राशि अवश्य भेजेंगे। सहयोग नहीं करने पर शिक्षक की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। न्यूनतम सहयोग राशि 100 रुपये है। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। शिक्षक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी की बैंक डिटैल टीम के टेलीग्राम ग्रुप में डाली जाती है। इसके साथ ही खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। हाल में 9 मृत शिक्षकों के परिजनों के खाते में 1.44 करोड़ रुपया ट्रांसफर हुआ है।