20 किलोग्राम गोमंश ,गोमांश काटने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना-फूलपुर

पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया, अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा गौतस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 23.05.2021 को प्र0नि0 थाना फूलपुर रत्नेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 बच्चेलाल यादव,का0 श्रवण शुक्ला म0का0 संध्या सिंह,म0का0 माण्डवी वैद्य के साथ थाने से रवाना होकर वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु मुडियार ईदगाह पर मौजूद थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि मानपुर गाँव मे एक व्यक्ति गाय काट कर उसका मांस अपने घर में बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर प्र0नि0 जरिये मोबाईल उ0नि0 कमला शंकर गिरि को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ मौके पर पहुचने के लिए बताते हुऐ स्वयं मय हमराहीयान के साथ में लेकर मानपुर मोड पहुचे जहाँ पर उ0नि0 कमला शंकर गिरि मय हे0का हंसनाथ यादव,का0 राजेश यादव,म0का0 सोनम गुप्ता,म0का0 बबली साहू के साथ मिले । प्र0नि0 मय पुलिस बल के मुखवीर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुचे कि पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति मकान के पिछे से भागते हुए दिखाई दिये तथा एक व्यक्ति निकल कर भागना चाहा कि हमराही पुलिस बल के सहयोग से मौके पर ही समय लगभग 18.00 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पुछने पर अपना नाम मंगरु उर्फ मंगल पुत्र स्व0 मो0 नईम निवासी ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया । घर के बरामदे में रखी लकड़ी के तख्ते के निचे कटा हुआ गोमांस व लोहे का तराजू , लकडी का ठीहा ,लोहे का चापड (चाकू)रक्त रंजित व वाट लोहे का एक किलो,500 ग्राम, 200 ग्राम, 100 ग्राम बरामद हुआ। पकडे गये व्यक्ति से पूछने पर कि गाँय कहाँ काटे हो तो बताया कि रात्रि में ही हम लोग घर से दूर सिवान में एक गाँय काट कर मांस को उठा कर घर पर लाये और रात्रि में ही शेष भाग चमडी, टाँग, गर्दन आदि को दूर नदी में फेक दिया गया । इसी व्यक्ति से मांस को तौलाया गया तो लगभग 20 किलो मांस बरामद हुआ। बरामद गोमांश एव गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
मंगरु उर्फ मंगलपुत्र स्व0 मो0 नईम सा0 मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी
1. 20 किलो गोमांस
2. एक अदद लकड़ी का ठीहा
3. एक अदद बडा चाकु
4. एक तराजू मय बाट एक-एक वाट (1 किग्रा, 500 ग्राम , 200 ग्राम , 100 ग्राम )
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 79/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्टथाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम
1. प्र0नि0 रत्नेश कुमार सिंह थाना फूलपुर मय हमराह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।
2. उ0नि0 कमलाशंकर गिरी थाना फूलपुर मय हमराह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ।