जनपदीय न्यायालयों में लगने वाले दैनिक टीके की सूची इन अधिकारीयों के जिम्मे सौंपी गई

आजमगढ़ 27 मई– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 01 मई 2021 से प्रदेश के चिन्हित जनपदों में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड टीकाकरण अभियान संचालित है। इस अभियान को दिनांक 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपदों में विस्तारित किया जा रहा है। कम आबादी वाले जनपदों में प्रत्येक दिवस में कम से कम 1000 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाना है। इस सम्बन्ध में सत्र आयोजन हेतु निम्न कार्ययोजना होंगी, जिसमे जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन जनपदीय न्यायालय हेतु, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए तथा सरकारी स्थल पर दो सत्र वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। आवश्यकतानुसार वर्कप्लेस सीवीसी का स्थान परिवर्तित करते हुए राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मी , परिवहन कर्मचारी , रेलवे तथा अन्य राजकीय कार्यालयों को संतृप्त किया जाएगा। एक सरकारी वर्कप्लेस सीवीसी पर राजकीय एवं परिषदीय शिक्षकों को वरीयता दी जायेगी। सूचना विभाग/मीडिया कर्मियों के वर्कप्लेस के सीवीसी का कार्य सम्पन्न होते ही इसे सरकारी कार्मिकों के वर्कप्लेस सीवीसी में परिवर्तित कर दिया जायेगा एवं सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदीय न्यायालयों में लगने वाले दैनिक टीके की सूची जनपद न्यायाधीश के कार्यालय के द्वारा, मीडियाकर्मियों की सूची जिला सूचना अधिकारी के द्वारा, शिक्षकों की सूची डीआईओ एस/ बीएसए के द्वारा तथा अन्य सरकारी कर्मियों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा पूर्व से बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी , जिसके अनुसार ही सुचारू रूप से टीकाकरण का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा । उपरोक्त समस्त वर्कप्लेस सीवीसी पर 45 एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये भी 50 स्लाट रखे जायेंगे। इस प्रकार प्रत्येक वर्कप्लेस सीवीसी पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा, किन्तु इन्हें 02 केन्द्र के रूप में संचालित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 02 अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किये जाएंगे , जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता – पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण ( आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / कोई अन्य ) पत्र प्रस्तुत करना होगा। जनपद में कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाय। अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में एक अतिरिक्त अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किया जा सकता है। जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 03 नगरीय क्षेत्र सीवीसी स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 01 नगरीय क्षेत्र के समीपस्थ ( Peri Urban ) क्षेत्रों हेतु सीवीसी स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। इसी के साथ ही जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 02 सीवीसी स्थापित किये जाएंगे , जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। अधिक आबादी वाले बड़े जनपदों में आवश्यकता एवं
जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्तानुसार दिनांक 01 जून 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों हेतु कोविड टीकाकरण गतिविधि सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जाएगा –

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot