पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिह द्वारा जनपद को अपराध मुक्त किये जाने के मद्देनजर चलाये जा रहे अपराधियो के विरूद्ध अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ एवं क्षेत्राघिकारी बूढ़नपुर के निर्देशन मे मुझ प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व मे कल दिनांक कल दिनांक 27.05.2021 को उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह का0 जैश गुप्ता देखभाल क्षेत्र चेकिंग वाहन / संदिग्ध व्यक्ति करता हुआ कस्बा सेमरी (पंडिताईन की पुलिया) पर मौजूद था कि क्षेत्र मे मौजूद का0 योगेन्द्र कुमार पाल, का0 रवि कुमार गौड़ तलबिदा शुदा उपस्थित आये हम लोग आपस मे अपराध एवं अपराधियो के बारे मे चर्चा कर ही रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदेह जनक स्थिति मे ग्राम करियावर के पास सिक्स लेन अण्डर पास के नीचे खडा है । इस सूचना पर उ0नि0 मकसद हमराहियान बताते हुए पुलिस बल के साथ सिक्स लेन अण्डर पास के पास वहद ग्राम करियावर पहुंचा जहाँ पहले से मौजूद व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखते ही तेज कदमो से अण्डर पास से उत्तर की दिशा मे जाने लगा जिसे रोकते टोकते हुए अण्डर पास के उत्तरी किनारे पर घेरकर समय 14.00 बजे पकड लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम विपिन यादव पुत्र शम्भू नाथ यादव निवासी सुदनीपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ बताया । जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 40/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तहबरपुर, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
विपिन यादव पुत्र शम्भू नाथ यादव ग्राम सुदनीपुर थाना तहबरपुर, आजमगढ़
बरामदगी
एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ ।