फिल्मी दुनिया के असल हीरो सोनू सूद ने एक मां को दी नई ज़िन्दगी, शाहगंज क्षेत्र के भादी कोरवलिया गांव में पहुंचाई मदद
जौनपुर – शाहगंज कोरोना में जरूरतमंदों की मदद के लिए देवदूत के रूप में सामने आए सिनेस्टार सोनू सूद की इमदाद अब शाहगंज जैसे दूर दराज स्थानों तक पहुंच रही है, सोनू सूद की मदद से एक मां की सांस थमने से बच गया जीवन, जहां एक बुजुर्ग महिला की मदद कर सोनू सूद ने बचाया एक मां का जीवन।
शाहगंज क्षेत्र के कोरवालिया (भादी) गांव की निवासी एक वृद्ध अस्थमा मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पर उसके पुत्र ने सोनू सूद को ट्वीट कर दिया, ट्वीट के महज 2 दिन में ही एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सोनू सूद द्वारा भेजा गया।
आपको बता दें कि कोरवलिया (भादी) गांव निवासी अनिल अंजुनिल की 73 वर्षीय माता सोना देवी अस्थमा की मरीज हैं कोरोना काल मे जब लोगों को उपचार मिल पाना मुश्किल था ऐसी दशा में अनिल अपनी माता का इलाज दिल्ली के एक डॉक्टर से मोबाइल पर संपर्क कर घर पर ही इलाज करा रहे हैं।
सोना देवी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो अनिल परेशान हो उठा, मां की तबीयत को लेकर परेशान अनिल के जेहन में कोरोना काल में लोगों के मददगार बन मदद कर रहे सिनेस्टार सोनू सूद का ख्याल आया और फिर उसने मां की बिगड़ी तबीयत और ऑक्सीजन की जरूरत के लिए सोनू सूद को एक ट्वीट कर अपनी बीमार मां के लिए मांगी मदद, ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही सोनू सूद की टीम प्रीति डामले का जवाब आया और अनिल की बीमार मां के तबीयत के बारे में जानकारी मांगी गई।
अनिल अंजुनिल बताते हैं कि मां के इलाज के बारे में सोनू सूद को जैसे ही जानकारी दी सोनू सूद की टीम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेजने की बात करते हुए लगातार फालो करते रहे।
अनिल ने 25 मई को बीमार मां की मदद के लिए ट्वीट किया था और 27 मई को बारिश के बीच मशीन घर तक पहुंच गई, अनिल ने कहा कि यह मदद उनके लिए एक सपना सा है सोनू सूद की मदद के बारे में सुनता था अब मदद मिली तो लगा कि सचमुच सोनू सूद भगवान हैं।