प्रदीप सिंह| सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में कल एक ही नम्बर की दो इनोवा कार मिलने के मामले में पुलिस ने टूर ट्रैवेल्स के संचालक समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया पार्क के पास का। जहां कल ताज टूर एंड ट्रैवेल्स के सामने एक ही नम्बर की दो इनोवा कार खड़ी दिखाई पड़ी थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने दोनों कार को बरामद कर कोतवाली ले गई। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो जानकारी लगी कि एक कार का नम्बर फर्जी है और उसका पेपर भी कूटरचित करके तैयार किया गया है। जिसपर तत्परता दिखाते हुये पुलिस ने कुड़वार थानाक्षेत्र के गोसाईं की मठिया गांव के रहने वाले श्रवण यादव नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद किया है। वही इस मामले में पुलिस ने ताज टूर ट्रैवेल्स के मालिक और इनोवा कार चालक के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो एआरटीओ विभाग की भी मदद ली जा रही है और इन सभी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।