आजमगढ़| सीएए के ख़िलाफ़ प्रदर्शन ,पुलिस जीप का शीशा टूटा ,19 गिरफ़्तार

रोशन, बिलरियागंज |

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जौहर अली पार्क में महिलाओं ने नागरिकता संसोधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान ईंट पत्थर चलने से पुलिस की जीप छतिग्रस्त हो गयी पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया व 32 नामज़द व सैकड़ों के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है मौक़े पर भारी फ़ोर्स तैनात

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने कई तरह की तख्तियां लेकर नारे बाजी की जिसमें नो एनआरसी ,नो सीएए, इंकलाब जिंदाबाद सहित तमाम नारे लगाए। इस दौरान इन महिलाओं का नेतृत्व करने वाला कोई व्यक्ति विशेष नहीं था।
सभी महिलाएं एक साथ आवाज बुलंद कर रही थी वही दूसरी तरफ जौहर अली पार्क में ही मुस्लिम महिलाओं ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नमाज अदा की और अल्लाह से दुआ भी मांगी तथा प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया।
महिलाओं का कहना था कि हम लोगों को जातिवाद के नाम पर लड़ाने का प्रयास कर रही है सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले सिर्फ हिंदू भाइयों को ही नागरिकता देने की बात कर रही है ऐसा कहकर वह जातिवाद के नाम पर जहर घोल रही है समाज को एक दूसरे को लड़ाने का प्रयास कर रही है जबकि हम हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के नारे को बुलंद करते हैं हम विभिन्न धर्म के हो भारत की एकता और अखंडता के लिए आवाज बुलंद करेंगे

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot