कुम्हारी/माटीकला के कारीगरों को मिलेगा रोजगार एवं उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कराएगा इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण
आजमगढ़ 08 जून– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा गठित उ0प्र0 माटीकला बोर्ड , जिसका संचालन ” उ0प्र 0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, के द्वारा संचालित माटीकला टूलकिट्स वितरण रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु शासन द्वारा जनपदों को लक्ष्य आवंटित किये गये है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सतत् हो रहे नुकसान के परिपेक्ष में प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट, आदि के उपयोग को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया हैl इसके विकल्प के रूप में मिट्टी से निर्मित पात्रों के उपयोग एवं उसके औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने तथा कुम्हारी/ माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में अपेक्षा के अनुरूप प्रशिक्षित कराते हुये माटीकला के उत्पादों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरों को निःशुल्क टूल किट्स का वितरण किया जायेगा। इसके लिये ऑफलाईन आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है, आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी, माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हो, आवेदन की अन्तिम तिथि 25 जून 2021 निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी हेतु कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ़ पर सम्पर्क कर सकते है।