मुंबई में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को छिपाया नहीं जा रहा है -पेडनेकर

मुंबई. मुंबई में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों (Mumbai Coronavirus Casualities) को छिपाया नहीं जा रहा है और आगे भी ऐसा नहीं होगा, मेयर किशोरी पेडनेकर ने गुरुवार को यह दावा किया. पेडनेकर ने भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और बिहार में नदी में तैरती मिले शवों की घटना को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि “हमारे यहां शवों को फेंकने के लिए नदियां नहीं हैं.” पेडनेकर का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भारी संशोधन किया जिससे इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढकर 9429 हो गई जो मंगलवार को 5458 थी.

महामारी से बुरी तरह प्रभावित रहे महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं और कोविड के चलते होने वाली मौतों में भी कमी आ रही है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों में मौतों का आंकड़ा 30 से नीचे आ गया है. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने नगरपालिका और महाराष्ट्र सरकार पर मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: पायलट से मिलने उनके घर पहुंचे 8 MLA, बोले- हम सब सचिन के साथ

मई में उत्तर प्रदेश और बिहार में नदी में मिली थीं लाशें
मई में, उत्तर प्रदेश और बिहार में नदी में लाशें तैरती मिली थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये मौतें कोविड के चलते हुई थीं और उन्हें नदी में फेंक दिया गया था. 17 मई को केंद्र ने उत्तर प्रदेश और बिहार को निर्देश दिए थे कि वह गंगा या किसी और नदी में लाशें फेंकने से बचें. साथ ही केंद्र ने मीडिया रिपोर्टों को “अवांछनीय और खतरनाक” बताया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में 16,379 मरीज ठीक भी हुए. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,63,880 और मृतक संख्या 1,01,833 हो गयी है. महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार के आस-पास रह रही है. इससे पहले नौ मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9927 नए मामले सामने आए थे.

राज्य में अब तक कुल 55,97,304 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,864 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 95.45 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत हो गयी है.

ये भी पढ़ें- मेहुल की गर्लफ्रेंड के दावों पर पत्नी ने कहा- मेरे पति को किया जा रहा बदनाम

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,20,912 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक कुल 3,71,28,093 नमूनों की जांच हो चुकी है.

इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 785 नए मामले सामने आए जबकि 27 मरीजों की मौत हो गयी. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 7,12, 840 पहुंच गयी जबकि मृतकों की तादाद 15,033 हो गयी.

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot