आजमगढ़ 06 जुलाई– उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नितेश पुत्र नागेन्द्र सा0-भदसारी, परगना-बेलादौलताबाद, तहसील लालगंज द्वारा प्रार्थना पत्र दिनांक 04 जून 2021 को देकर अपने पिता नागेन्द्र की मृत्यु दिनांक 13 मई 2021 के उपरान्त निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में तहसीलदार लालगंज से जांच करायी गयी। तहसीलदार लालगंज की जांच आख्या के आधार पर निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसके बावत नितेश पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम भदसारी, तहसील लालगंज द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2021 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उक्त जारी निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र में नितेश के स्थान पर रितेश गलत टाइप हो गया है। प्रार्थी नितेश का सही नाम टाइप कर निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी किया जाय।
उक्त प्रार्थना पत्र के क्रम में जारी निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र का अवलोकन किया गया, जिससे स्पष्ट है कि लिपिकीय त्रुटिवश नितेश के स्थान पर रितेश टाइप है। जिसे निरस्त किया जाना न्यायसंगत है। अतः इस कार्यालय द्वारा जारी निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र संख्या 795/एसटी दिनांक 15 जून 2021 तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा सम्बन्धित पटल सहायक को निर्देशित किया जाता है कि तहसीलदार लालगंज की जांच आख्या के आधार पर रितेश के स्थान पर सही नाम नितेश टाइप कर निकट सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी किया जाय।