कन्धरापुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना-कन्धरापुर
एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहे की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल निर्देशन में दिनांक 06.07.2021 को उ0नि0 राकेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ धडसन विन्दवल मार्ग होते हुए ग्राम कोहडी सडक पुलिया की तरफ से आ रहा है । इस सूचना पर उ0नि0 राकेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 नौशाद अहमद ,हे0का0 नागेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर ग्राम कोहडी सड़क पुलिया पर पहुचकर एक व्यक्ति को हमराही कर्म0 गण के मदद से समय करीब 19.45 बजे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो0 महमूद पुत्र अब्दुल जलील निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
गिफ्तार अभियुक्त
मो0 महमूद पुत्र अब्दुल जलील निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 96/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ
बरामदगी
एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद कारतूस जिन्दा .315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 राकेश कुमार सिंह थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
  2. हे0का0 नौशाद अहमद थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
  3. हे0का0 नागेन्द्र प्रताप सिंह थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़