आजमगढ़ 08 जुलाई– मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के कुछ पेंशनरों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दूरभाष पर मेरा पीपीओ नम्बर या मेरे रिटायरमेंट की तिथि बताकर यह कहा जा रहा है कि मैं कोषागार से बोल रहा हूँ आप जो एटीएम प्रयोग करते है, उसका पासवर्ड तथा एकाउण्ट नम्बर बताइए तो मंहगाई का एरियर दो माह की पेंशन आपके खाते में भेज दी जायेगी।
मुख्य कोषाधिकारी ने समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार स्तर अथवा शासन स्तर से किसी भी पेंशनर से उनके बैंक खाते/आधार/ओटीपी की कोई भी जानकारी नहीं मांगी जाती है। कृपया किसी को भी अपनें पेंशन एवं खाते से सम्बन्धित सूचना न दें। यह कोई जालसाजी करके आपके खाते का पैसा निकाल सकता है।