निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं प्रमाण-पत्र का वितरण जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार से किया जायेगा – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 08 जुलाई– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), राजेश कुमार ने जनपद के समस्त नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के उम्मीदवारों को सूचित किया है कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर गणना की समाप्ति के पश्चात निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं प्रमाण-पत्र का वितरण जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार से किया जायेगा।
तो वहीँ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), राजेश कुमार ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु डॉ0 रमाशंकर मौर्या, अपर आयुक्त, उद्योग निदेशालय, कानपुर को जनपद आजमगढ़ के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जो दिनांक 09 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह जनपद मुख्यालय पहुंचेंगे।