थाना लोहता पुलिस ने पलम्बर हत्या काण्ड से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश कुमार सिंह को किया गिरफ्तार

थाना लोहता पुलिस ने पलम्बर हत्या काण्ड से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश कुमार सिंह को किया गिरफ्तार ।

आज दिनांक 16.07.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेंकिग व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर ग्रामीण के नेतृत्व में थाना प्रभारी लोहता मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 181/2021 धारा 302/307/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बृजेश सिंह पुत्र सतीश सिंह उर्फ शिव सिंह निवासी केराकतपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को कृषि भवन के पास मुढैला थाना लोहता से गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त–

  1. बृजेश कुमार सिंह पुत्र सतीश सिंह उर्फ शिव सिंह उर्फ संतोष सिंह, निवसी ग्राम केराकतपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र- 32 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास –
• मु0अ0सं0 181/2021 धारा 302/307/120बी भा0द0वि0, थाना लोहता, वाराणसी ग्रामीण।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  2. उ0नि0 श्यामलाल सरोज, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  3. उ0नि0 अक्षय कुमार सिंह, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  4. उ0नि0 विवेकानन्द द्विवेदी, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  5. का0 सतीश भारती, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।