जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व स्वरोजगार बन्धु ने की बैठक

आजमगढ़। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व स्वरोजगार बन्धु की बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा, जिला महामंत्री सुआल प्रसाद गोंड व प्रदेश मंत्री ख्वाजा सैबउल्ला ने नगर के सब्जी से कटरा, बदरका, पांडेय बाजार तिराहा व बदरका से आराजी बाग ज्योति निकेतन मार्ग जो डा. सलमानी के दवाखाने तक जाता है तथा दलालघाट कोट से होते हुए हर्रा की चुंगी तक जाने वाली सड़के जर्जर होने का मामला उठाया।
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहाकि जिलाधिकारी ने गत बैठक में ईओ नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को दूरभाष के माध्यम से आदेशित किया था कि सड़कों का रख रखाव ठीक से किया जाय लेकिन हालत बद से बत्तर हो गई। इसलिए जर्जर सड़कों को अविलम्ब नवनिर्मित करने की मांग किया। इसके अलावा सुआल प्रसाद गोंड ने विकास प्राधिकरण द्वारा अविकसित क्षेत्र कोलघाट में भवन निर्माण के मानचित्र को न स्वीकृत करने का मामला उठाते हुए कहा कि स्थानीय लोग बिना नक्शा स्वीकृत कराये निर्माण कैसे कराये।