आजमगढ़ 26 जुलाई– जिला भूगर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) अधिनियम 2019 के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी/ सदस्य सचिव आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गईl
आनंद प्रकाश हाइड्रोलॉजिस्ट/नोडल अधिकारी, भूगर्भ जल विभाग ने सभा का संचालन कियाl जिले के नामित सदस्यों को नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अधिनियम के अंतर्गत दुरुपयोग करने वालों के ऊपर सजा का प्रावधान रखा गया हैl जनपद में इस माह कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ हैl जबकि भूजल का दोहन बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा हैl भू छेदन का कार्य भी काफी मात्रा में हो रहा है, जबकि प्रार्थना पत्र का शून्य दर्शाया जाना खेद का विषय हैl जैसा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गयाl यह भी खेद व्यक्त किया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति सोचनीय हैl भविष्य के लिए अनुपस्थित अधिकारियों को सचेत किया जाएl आनंद प्रकाश नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन के लिए/ अनापत्ति प्राप्त करने के लिए www.upgwdonline.in पर जाकर फार्म भरेl अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक का समापन किया गयाl इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेl