आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव, सूचना का अधिकार विभाग व आजमगढ़ मंडल प्रभारी श्याम देव यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि निजामाबाद स्थित जनता इंटर कालेज के परिसर मे 27 जुलाई 2021 को 12 बजे आमजन को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री यादव ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कमार लल्लू द्वारा यह पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमे बुखार, दर्द, जुकाम तथा कोरोना रोकथाम की आवश्यक दवाईयां होंगी। महासचिव श्री यादव ने आमजन से अपील किया उक्त दवा वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना महामारी ने आमजन के जीवन को प्रभावित किया है। आज सभी के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है इसी को लेकर यह दवा वितरण का आयेजन किया जा रहा है।