विकास खण्ड- जहानागंज, तहसील सदर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 18 अगस्त- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के आदेशानुसार दिनांक 17 अगस्त 2021 को विकास खण्ड- जहानागंज, तहसील सदर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ अनीता द्वारा की गयी।
सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित जन समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए नालसा द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल संरक्षण संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कोविड-19 से सम्बन्धित भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त आयोजित शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से सम्बन्धित 180 महिलायें उपस्थित रही।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-18-08-2021—–