दिनांक 09.06.2021 को वादी थाना जहानागंज आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी कि अभियुक्तगण द्वारा साजिश करके शादी का झांसा देकर मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया और पूछने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहा है । सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 132/21 धारा 366/504/506/120बी भादवि बनाम 1.असलम पुत्र रईश ग्राम शुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ आदि 05 नफर के पंजीकृत किया गया । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 363/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 03.09.2021 को उ0नि0 विजय प्रताप सिंह मय हमराह का0 अमित कुमार द्वारा मु0अ0स0 132/2021 धारा 363/366/376/504/506/120बी भादवि व 3 व 4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त असलम पुत्र रईश निवासी शुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ को इटौरा मोड़ से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 132/2021 धारा 363/366/376/504/506/120बी भादवि व 3 व 4 पाक्सो एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
असलम पुत्र रईश निवासी शुम्भी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ ।
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0 63/2015 धारा 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट
- मु0अ0स0 161/15 धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा एक्ट
- मु0अ0स0 132/2021 धारा 363/366/376/504/506/120बी भादवि व 3 व 4 पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1- उ0नि0 विजय प्रताप सिंह थाना जहानागंज जनपद आजमगढ ।
2-का0 अमित कुमार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ ।
नोट-जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।