जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में गैंगरेप पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़िता मशहूर शहनाई वादक बिस्मिलाह खान की नातिन हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर लखनऊ और जौनपुर के अफसरों से न्याय की गुहार लगा चुकी है. दरअसल, 2019 में प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां की नातिन के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. गैंगरेप करने वाले चार आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे बताए गए. पीड़िता तक चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीएम योगी से गुहार लगा रही है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.
बता दें कि जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र का ये मामला है. चारों आरोपी चित्रकूट जेल में पिछले दिनों गैंगवार में मारे गए मेराज के साथी बताये जा रहे हैं. पीड़िता ने अपने मोहल्ले के ही हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को ही साथ दे रही है.
पीड़िता ने बुधवार को सीएम योगी जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है, ‘मुझे लगातार जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं. आखिर मेरी आबरू लूटने वालों को कब जेल भेजा जाएगा?’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने अब आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.