पंडित विशाल उपाध्याय के लगन और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए प्रदेश सचिव (उत्तर प्रदेश ) नियुक्त किया गया

अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने आजमगढ़ मण्डल का प्रभार देख रहे पंडित विशाल उपाध्याय जी को उनकी संगठन के प्रति निष्ठा व लगन उनके द्वारा परिषद के विस्तार व विप्र समाज के हितो और एकता के लिए अल्प समय मे ही किए गए विशिष्ट कार्यों को देखते हुए उनको पदोंउन्नति करते हुए उनको प्रदेश सचिव (उत्तर प्रदेश ) नियुक्त किया है जिससे आजमगढ़ मण्डल के ब्राम्हण समाज मे अत्यंत ही हर्ष व्याप्त है
आजमगढ़ जिले के मूलनिवासी पंडित विशाल उपाध्याय के प्रदेश सचिव नियुक्ति से आजमगढ़ का सम्मान बढ़ा है जिसके लिए पंडित विशाल उपाध्याय ने परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संचालक महोदय के साथ ही साथ प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारीयो का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है
और यह भी कहा है कि आजमगढ़ से यह प्रथम सुअवसर है कि किसी आजमगढ़ के पदाधिकारी को प्रदेश संगठन मे स्थान दिया गया है मै परिषद के विश्वास पर खरा उतरने की पूर्ण कोशिश करुगा और परिषद के नीति सिद्धांतो पर चलने का सदैव प्रयत्न करुगा विप्र हितो व विकास के लिए जीवन पर्यन्त समर्पित रहूँगा साथ ही अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद को नवीन उचाईयो पर ले जाने का पूर्ण प्रयास करूँगा