17 सितंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने सहित कई मांगो को लेकर कल आजमगढ़ अखिल भारतीय ठठेरा सौंपेगा ज्ञापन

आजमगढ़|| आज आजमगढ़ अखिल भारतीय ठठेरा , कसेरा ,ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने बताया है कि कल दिनांक 15 का कार्यक्रम अब 16 सितंबर 2021 को महासभा एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा संयुक्त रुप से भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस 17 सितंबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने एवं विश्वकर्मा बंधुओं जैसे ठठेरा, कसेरा, बढ़ई, लोहार ,सोनार, कुंभकार (प्रजापति) नाई, पत्थर कटट शिल्पी आदि के हक अधिकारों के लिए 11 सूत्री मांग- पत्र समय 2:00 बजे दिन में जिला अधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, आदि समेत अन्य जगहों पर मांग पत्र भेजकर अपने अधिकारों की मांग की जाएगी मांग पत्र सौंपने में समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति अनिवार्य है विश्वकर्मा बंधुओं से अपील की जाती है आप लोग उपस्थित होकर समाज के गौरव को बढ़ाएं एवं मांग पत्र में अपना सहयोग प्रदान करें!