विश्वकर्मा समाज के अभिवावक है रामआसरे विश्वकर्मा, अभिवावक कों सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है -विश्वकर्मा शिवम ओझा (रिनिया)

विश्वकर्मा समाज के अभिवावक है रामआसरे विश्वकर्मा, अभिवावक कों सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है ,

उन्ही की उंगली पकड़ कर लोग राजनीति में चलना सीखे है, संगठन व सरकार में हिस्सेदारी भी उनकी ही बदौलत मिली हैं

जो लोग अपने अभिभावकों का सम्मान नही करते है वह आपका भी क्या सम्मान क्या उद्धार करेंगे ,

समाज मे कुछ ऐसे भी नेता हुए है जिन्हे रामआसरे विश्वकर्मा जी ने चलना सिखाया लेकिन उन्हें अपने नेता की तश्वीर लगाने से भी परहेज है समझिए कि जो अपने अभिभावक व समाज के स्तम्भ का सम्मान नही कर सकते वह समाज का भला क्या करेंगे में किसी का विरोधी नही हूं खासकर समाज मे किसी का में विचारक हूं और मेरा स्वतः का विचार है आप सब कितना मेरी बात सहमत है मुझे जवाब एम बताइये |

विश्वकर्मा शिवम ओझा (रिनिया)