24 सितम्बर 2021 को वाणिज्य सप्ताह का होगा आयोजन, समय से पहुंचे उद्यमियों

आजमगढ़ 23 सितम्बर– उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20-26 सितम्बर 2021 तक प्रदेश में वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया गया है। दिनांक 24 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे स्थानीय नेहरू हाल में विजय बहादुर पाठक, मा0 सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 की अध्यक्षता में निर्यात कानक्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।
उपायुक्त उद्योग ने जनपद के सभी उद्यमियों से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करें तथा इस गोष्ठी में उ0प्र0 सरकार की एमएसएमई पॉलिसी, निर्यात सम्बन्धित पॉलिसी एवं अन्य लाभकारी योजनाओं पर विशेष चर्चा की जायेगी, जिससे स्थानीय उद्यमियों को निर्यात सम्बन्धी ज्ञानवर्धन होगा।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-23-09-2021—–