आजमगढ़ 04 अक्टूबर– अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (आपदा) आजाद भगत सिंह ने अवगत कराया है कि शहर में अत्यधिक वर्षा के कारण जल जमाव की स्थिती की समस्या लगातार बनी हुई है, जिसके कारण जल जमाव क्षेत्र में साफ सफाई कराने, प्रभावित परिवारों को स्वच्छ पेयजल एवं उपयुक्त दवा की उपलब्धता कराने, वर्षा इत्यादि के कारण जर्जर हो चूके भवन का चिन्हांकन एवं उसमें रह रहे परिवारों को सुरक्षित आश्रय स्थल तक पहुचाने इत्यादि से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाहियों में और अधिक तीव्रता एवं गतिशीलता लाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर को जोनल अधिकारी नामित किया गया है। इसी के साथ ही नरौली, हरबंशपुर, सर्फुद्दीनपुर, सिधारी पूर्व, सिधारी पश्चिम परानापुर हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य (8765177201), सिविल लाइन, एलवल, मड़या, रैदोपुर हेतु जिला कृषि अधिकारी, गुलामी का पुरा, जालन्धरी, पहाड़पुर, बाजबहादुर हेतु जीएम डीआईसी, आराजी बाग, पाण्डेय बाजार, हीरापट्टी, मुकेरीगंज हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव तथा गुरूटोला एवं सदावर्ती हेतु अपर जिला विकास अधिकार समाज कल्याण की ड्यूटी लगायी गयी है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए अपने वार्डों में उपस्थित प्रत्येक परिवार से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्या का उच्च स्तरीय अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर निराकरण कराना सुनिश्चित करायेंगे तथा प्रतिदिन कृत कार्यवाही से अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा, के कार्यालय में लिखित रूप से अवगत करायेंगें। इसके अतिरिक्त आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने मोहल्लों एवं वार्डों में लगातार क्रियाशील रहें तथा लगातार कन्ट्रोल रूम के मो0 न0-9454417172 से सम्पर्क स्थापित करते हुए आवश्यकतानुसार अपने उच्च स्तरिय अधिकारियों को अवगत करायेंगे।