सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर प्रशासन एलर्ट, ये हैं तैयारियां

प्रेस नोट
आजमगढ़ 04 अक्टूबर– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वीप कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि अक्टूबर माह से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 तक प्रत्येक माह के 10 एवं 11 तारीख तथा 25 एवं 26 तारीख को प्रत्येक ग्राम सभा में (यथासम्भव उपलब्ध खुला स्थान/पंचायत घर/मतदान केन्द्र) पर चुनाव पाठशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधान, प्रधान के निर्वाचन में दूसरे नम्बर के प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आशा, एएनएम, बीएलओ/आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सचिव, लेखपाल/ सुपरवाइजर, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी, विद्यालय के अध्यापक, चौकीदार, एनआरएलएम समूह, कोटेदार, बीट सिपाही एवं क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति सदस्य होंगे।
उक्त आयोजित चुनाव पाठशाला में वोटर लिस्ट में नाम कैसे पंजीकरण कराया जाए। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराये जाने की पात्रता, नाम पंजीकृत कराने हेतु फार्म के साथ संलग्न होने वाले अभिलेख, क्षेत्र के युवा नागरिकों को चिन्हांकन एवं निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु जागरूकता, महिलाओं के नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु महिलाओं में जागरूकता, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जन चिन्हित किया जाना एवं उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराया जाना, 80$ वर्षीय नागरिक एवं दिव्यांग जन के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में अवगत कराया जाना, मतदान का महत्व, ईवीएम/वीवी पैट के प्रयोग से चुनाव प्रक्रिया की प्रमाणिकता तथा इनमें से कोई नहीं (नोटा) का प्रयोग कब करें, आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
उपर्युक्त पाठशाला नियत तिथि को आयोजित कराये जाने का उत्तरदायित्व सुपरवाइजर एवं बीएलओ का होगा। बीएलओ पाठशाला में सचिव के रूप में उपस्थित रहेंगे, बैठक की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे एवं चुनाव पाठशाला की कार्यवृत्ति तैयार करेंगे तथा कार्यवृत्ति की एक प्रति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे तथा प्रत्येक चुनाव पाठशाला की अच्छी गुणवत्ता की दो-दो फोटो भी उपलब्ध कराएंगे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-04-10-2021—–