उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना में मारे गए बहराइच के किसान गुरविंदर को लेकर बड़ी खबर आ रही है. यहां डीएम और एसपी मृतक किसान के परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए मनाने में जुटे हैं. दरअसल परिजनों ने मृतक किसान गुरविंदर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि गुरविंदर को गोली से मौत हुई है. परिजनों के मुताबिक पीएम रिपोर्ट में गोली से मौत की बात नहीं बताई गई है. वहीं मौके पर डीएम, एसपी सहित कई थानों की फोर्स व पीएसी बल तैनात है. डीएम और एसपी मृतक के परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए मान-मनौवल कर रहे हैं.
मृतक किसान के परिजन दूसरे राज्य में दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग कर रहे हैं. वे लखीमपुर में हुए पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं है. उनका कहना है कि किसान की गोली से मौत हुई है, जबकि पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत वजह बताई जा रही है. वहीं मामले में एहतियातन जिले की सभी सीमाएं सील की गई हैं.
वहीं इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आने के बाद विपक्ष लगातार उनका इस्तीफा मांग रहा है, इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर मेरे बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिलता है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा.
यही नहीं केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया उन्होंने कहा, मैं कार्यक्रम के अंत तक सुबह 9 बजे से बनवारीपुर में था. मेरे खिलाफ आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और मैं इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.