थाना सिधारी
वादिनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ दिनांक 14.10.2021 को उपस्थित थाना आकर एक किता प्रा0पत्र हिन्दी लिखित बाबत खुद के देवर द्वारा शादी का झांसा देकर वादिनी के साथ शारारिक संबध बनाने के संबध मे दाखिल किया कि दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 250/21 धारा 376/506 भादवि पंजीकृत कर आरोपी देवर की लगातार तलाश की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे जनपद मे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था ड्यूटी मे शंकर तिराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबीर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0 250/21 धारा 376/506 भादवि से संबधित अभि0 गोविन्द शाहगढ़ बाजार मे खड़ा ही कही जाने के फिराक में है सूचना पर पुलिस टीम मुखबीर को साथ लेकर शाहगढ़ बाजार पहुँची कि मुखबीर कुछ दुर पहले गाड़ी रोकवाकर एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि जो पीले रंग का शर्ट पहना है वही गोविन्द है और हट बढ़ गया कि पुलिस टीम द्वारा एकबारगी उक्त खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम गोविन्द कन्नौजिया सा0 शाहगढ़ बताया जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर समय 11.40 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 250/21 धारा 376/506 भादवि
गिरफ्तार अभियुक्त
गोविन्द कन्नौजिया पुत्र संजय कन्नौजिया सा0 शाहगढ थाना सिधारी आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह थाना सिधारी आजमगढ़
- का0 मनीष कुमार थाना सिधारी जनपद आजमगढ
- का0 रोहित साहू थाना सिधारी जनपद आजमढ़
- का0 चन्द्रशेखर शाह थाना सिधारी जनपद आजमगढ