भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशस्तरीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन 22 अक्टूबर को, सैकड़ों लोग करेंगे प्रतिभाग

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया हाल में 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से आयोजित प्रदेशस्तरीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में जनपद से यादव समाज के सैकड़ों लोग प्रतिभाग करेंगे। इस आशय की जानकारी लालगंज के जिलामंत्री डॉ. शैलेन्द्र नाथ यादव ने दिया। उन्होने कहाकि लखनऊ में होने वाले समाज के प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलो से समाज के लोग जायेंगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लालगंज से जिला समन्यवक बनाया गया है। उन्होने कहाकि यादव समाज किसी एक पार्टी का वोट बैंक नहीं है। राजनीति में यादव समाज की भागीदारी को और बढ़ाने की जरूरत है। श्री यादव ने समाज के लोगों से अपील किया कि वह प्रदेश स्तरीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेकर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश के विचारों को सुनें।