थाना उभांव व आबकारी बलिया की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नकली शराब बरामद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियंत्रण व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमानं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री ज्ञानेश्वर मिश्र द्वारा गठित पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार व आबकारी निरीक्षक निर्मल श्रीवास्तव मय टीम द्वारा अखोप चट्टी नहर के पास स्थित चाय समोसा की दुकान पर दबिश दी गयी । दबिश टीम को देखकर दुकान में उपस्थित एक व्यक्ति जो एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले को छुपाने का प्रयास करने लगा । टीम द्वारा झोले सहित व्यक्ति को पकड़ लिया गया। झोला खोल कर देखा गया तो उसमें कुल 28 शीशी बन्टी बबली लाईम ब्राण्ड देशी शराब(सादा) तीव्रता 25%v/v धारिता 200 एम.एल अंग्रेजी ठेके के शराब से भिन्न पायी गयी। अनुज्ञप्ति मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। मौके पर अभियुक्त सतीश कुमार मौर्या पुत्र स्व0 राम नैन मौर्या निवासी अखोप चट्टी थाना उभांव जनपद बलिया को धारा 60 आबकारी अधि0 व 419,420 भा0दं0सं0 का अपराध बताकर समय सायं 06.30 बजे अभियुक्त को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

पंजीकृत अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 154/21 धारा 60 आबकारी अधि0 व 419/420 भा0द0वि0 थाना उभांव बलिया
    अभियुक्त का नाम पता–
  2. सतीश कुमार मौर्या पुत्र स्व0 राम नैन मौर्या निवासी अखोप चट्टी थाना उभांव जनपद बलिया
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
  3. प्रभारी निरीक्षक श्री ज्ञानेश्वर मिश्र थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।
  4. आबकारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मय टीम
  5. आबकारी निरीक्षक श्री निर्मल श्रीवास्तव मय टीम
  6. उ0नि0 श्री दिनेश शर्मा थाना उभांव बलिया
  7. कां0 कृष्णा चौधरी थाना उभांव बलिया
  8. का0 सुधीर दूबे थाना उभांव बलिया