आजमगढ़ जिला पूर्ति कार्यालय का स्थान बदला, ये है नया स्थान

आजमगढ़ 21 अक्टूबर– जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर ने अवगत कराया है कि जिला पूर्ति कार्यालय, आजमगढ़ कई वर्षों से जिला परिषद की पुरानी बिल्डिंग में अवस्थित था। जिला पंचायत, आजमगढ़ द्वारा उक्त भवन का मूल्यांकन करते हुए निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है। उक्त के दृष्टिगत जिला पूर्ति कार्यालय, आजमगढ़ दिनांक 22 अक्टूबर 2021 से नये भवन यथा श्रीमती बिन्दु सिंह पत्नी पुरेन्दर सिंह के मकान सं0-448 ए, मड़या के भूमि तल (शारदा चौराहे से पूरब बंधे के रास्ते 100 मीटर पर एवं दूसरा रास्ता रैदोपुर तिराहे पर राजश्री स्वीट्स के सामने गली में बंधे से दाहिने 100 मीटर दक्षिण) में स्थानान्तरित होकर कार्य करना प्रारम्भ कर देगा।