आजमगढ़ 21 अक्टूबर– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कर वसूली सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अक्टूबर माह के अन्त तक सभी विभागों की कर वसूली प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विभाग जो कर वसूली में निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे है, वे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वसूली 100 से 150 प्रतिशत की वृद्धि करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी राजेश कुमार आज कलेक्ट्रेट भवन सभागार में विभागीय कर वसूली की समीक्षा करते हुए ये निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियां को कर वसूली मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने खनन विभाग की पट्टा प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि राजस्व में वृद्धि हो। उन्होने कहा कि खनन पट्टा के लिए अधिक से अधिक से प्रचार-प्रसार ताकि अधिकतम लोग आवेदन करें जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, वाणिज्य कर, आबकारी एवं परिवहन विभाग को कर वसूली प्रक्रिया को तेज कर लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।।
जिलाधिकारी ने बाटमाप एवं मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कर वसूली की जाय। उन्होने बाटमाप के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सभी गन्ना तौल के लिए लगे काटों की जांच कर सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि किसी भी दशा मे घटतौली नही होनी चाहिए। बैठक में सभी सम्बन्धित विभाग कें अधिकारी उपस्थित रहे।