आजमगढ़ 27 अक्टूबर– संयुक्त आयुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित किये जाने की सूचना दी गई थी। मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मण्डलीय उद्योग बन्धु की उक्त बैठक अब दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को अपरान्ह 4.00 बजे से सिधारी स्थित आयुक्त सभागार में आयोजित की जायेगी।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-27-10-2021—–