आजमगढ़। आजादी के बाद से ही निरंतर राजनैतिक उपेक्षा का शिकार रहा देवारा क्षेत्र अपने विकास की आस को लेकर क्षेत्र के कटान बाजार स्थित किसान पब्लिक स्कूल में महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बाढ़ पीड़ित संगठन के सचिव राजीव मिश्रा ने कहाकि आज तक देवारा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अकाल हैं। कभी बाढ़ तो कभी पानी की विभिषिका से देवारा क्षेत्र परेशान रहता है लेकिन आज तक राजनैतिक इच्छाशक्ति के कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो सका। अब देवारा क्षेत्र अपने रणनीति से आगे बढ़ेगा और अपने मिट्टी के बीच का प्रतिनिधि चुनकर क्षेत्र का विकास करेगा।
रामकेदार यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब क्षेत्र के लोग राजनैतिक भागीदारी को समझते हुए अपने लोगों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसके बाद सर्वसम्मिति से अमरजीत यादव को अब आगामी चुनाव के लिए जनप्रतिनिधि बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम आयोजक निरंजन कुमार ने हुंकार भरा कि जो पार्टी अमरजीत यादव को टिकट देगी उस पार्टी से देवारा क्षेत्र का गहरा नाता होगा और उसी पार्टी के पक्ष में देवारा का बच्चा-बच्चा अलख जगाएगा।
अंत में अमरजीत यादव ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों ने जिस तरह का मुझ पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर शालू सिंह, संतोष सिंह, रामजीत यादव, कुसुम देवी, सुनीता, सुरेश, सुरेश, वन्दना, कविराज, अजीत यादव, हरिश्चन्द्र यादव आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।