आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ व चिल्ड्रेन च्वाईस पब्लिक स्कूल के द्वारा मंदुरी तिराहे पर स्थित खाकी बाबा स्थान पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय व विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पारितोष राय उपस्थित रहें। पीजीटी व टीजीटी में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किये अभ्यर्थियों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। जिसमें अरुण कुमार सिंह, कृष्णा नंद राय, शशि भूषण राय, अविरल सिन्हा, लक्ष्मीकांत राय, कमलेश प्रजापति, सुशील गुप्ता, धनिता निषाद, प्रवीण राम, वीरेंद्र यादव, विवेक कुमार, दीपक सिंह, बैजनाथ मिश्रा, अमित उपाध्याय, अमित कुमार राय, नवनीत उपाध्याय, प्रिया गुप्ता को सम्मानित कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।