आजमगढ़। देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई, बेरोजगारी और खाद बीज का हो रहे कालाजाबारी को लेकर वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय आह्वाहन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला इकाई ने मुख्यालय पर मंगलवार को मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण मंहगाई बढ़ रही है। केन्द्र सरकार का मंहगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण खाद्य सामग्रियों के दाम भी आसमान छू चुके है। केन्द्र व प्रदेश की निरंकुशता के कारण दवाई व खाद्य वस्तुओं की जमकर कालाबाजारी हो रही है। कहाकि मंहगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम न उठाने से देश की आमजनता त्रस्त हो चुकी है। किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियांं को लाभ पहुंचाने के लिए देश की आर्थिक स्थित और कमजोर की जा रही है। मांग किया कि बढ़ती मंहगाई पर रोक लगायी जाय। रासायनिक खादों की कालाबाजारी व किसानों को रासायनिक खाद एवं बीज सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाय।
भाकपा के जिलामंत्री खरपत्तू राजभर ने कहाकि देश का किसान पिछले कई महिनों दिल्ली में धरना दे रहा है लेकिन केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। उन्होने कहाकि बाढ़ एवं तूफान से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिया जाय। क्रय केन्द्रां को तत्काल सुचारू रूप से चलाया जाय। मनरेगा का बजट बढ़ाकर बेरोजगारों को कम से कम 250 दिन का काम एवं एम.एस.पी. को गारंटी कानून बनाया जाय। झूठे आरोपों के आधार पर कश्मीरियों की गिरफ्तारी एवं देशद्रोह लगाने पर रोक लगाई जाय। त्रिपरा में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार एवं हिंसा पर रोक लगाई जाय।
इस अवसर पर कमला राय, गुलाब मौर्य, सुरेन्द्र यादव, दुर्बली राम, मखड़ू राम, रामचन्द्र यादव, अशोक राय एडवोकेट, शहनवाज बेग, रामनेत यादव, जियालाल, मंगलदेव, दयाराम, अमरदेव शर्मा, दुर्गविजय, रामलखन, भीम प्रसाद, विश्राम, रउफ, सुभाष चौहान आदि मौजूद रहे।