नगर की खस्ताहाल सड़क के लेपन व मरम्मत कराए जाने को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। नगर की खस्ताहाल सड़क के लेपन व मरम्मत कराए जाने के बाबत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ ने कहा कि नगर की खराब सब्जी मंडी से कटरा, बदरका-पांडेय बाजार तिराहा व बदरका से आराजीबाग व ज्योति निकेतन से डा सलमानी दवाखाना तक, दलालघाट से कोट, चन्द्रेशखर आजाद की मूर्ति सहित अन्य कई मार्गो की हालत खस्ताहाल है। जिसकी शिकायत उद्योग बंधु की बैठक में भी की गई लेकिन आज भी हालत जस की तस बनी हुई है।
जिला महामंत्री सुआल प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि गैर व्यापारियों का शस्त्र लाइसेंस बन रहा है जबकि बड़े सर्राफा व्यापारी को असलहा नहीं बनाया जा रहा है। सर्राफा कारोबारियों का लाइसेंस जिला प्रशासन को जरूर जारी करना चाहिए ताकि उनकी आत्म सुरक्षा हो सकें। प्रतिनिधि मंडल ने चेताया कि अगर शीध्र ही उक्त मामलों का निदान नहीं हुआ तो हम लोग गृहमंत्री अमित शाह से समस्याओं को अवगत कराएंगे।
ज्ञापन देने वालों में पवन अग्रवाल, श्यामनरायन सेठ, सोनू वर्मा, अभिषेक, मनीष, अरविन्द, संदीप, संतोष, सुनील, रोहित, अजय, अनिल, अमन, प्रेमचंद, अभिषेक, केशव, मनोज, राजकिशोर, विवेक, मंगल, राजेश सहित आदि व्यापारी मौजूद रहे।