जुए का 5 सौ रुपया बना मौत का कारण, हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। रोहनिया थाना के गंगापुर में दिपावली की रात किशोर दीपक की हत्या महज पांच सौ रुपये के लिए की गई थी. जुए में हार के पैसे नहीं देने पर घमहापुर के मनोज कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर ईंट-पत्थर से वार कर दीपक को मौत के घाट उतारा था. हत्या में आरोपी मनोज को मंगलवार की देर शाम रोहनिया पुलिस ने गंगापुर स्थित बस्ती से गिरफ्तार किया. इस मामले में गांव के सूरज सिंह और टेंगरी सिंह नामजद किए गए थे. रोहनिया थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पांच नवंबर को गंगापुर स्थित खेत में दीपक कुमार का रक्तरंजित शव मिला था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने बताया कि दीपावली से कुछ दिन पहले हुए जुआ में दीपक पांच सौ रुपये हार गया था लेकिन पैसा नहीं दिया.

चार नवंबर की रात बस्ती में ही जुआ खेलने के दौरान दीपक से मुलाकात हुई, उस समय सूरज सिंह, रितेश सिंह, सोहन, कमलेश पाल उर्फ बच्ची आदि लोग थे. जुआ खत्म होने पर सूरज सिंह अपनी बाइक से सोहन के साथ बाजार गया. इसके बाद हम और दीपक चकरोड पकड़कर गुल्लू के घर की तरफ शराब पीने के बाद आ गए. इस बीच जुआ में जीते पांच सौ रुपये बकाया की मांग दीपक से किया तो वह नहीं दिया. इस पर गुस्से में आकर खेत में पड़े एक ईंट से दीपक के सिर वार कर दिया और जैकेट की रस्सी से गला कस दिया. इसके बाद पिलर नुमा पत्थर में कई बार उसका सिर टकराकर लहूलुहान किया. दीपक के अचेत होने पर उसे खेत में छोड़कर भाग गया. दूसरे दिन सुबह जब उसका शव मिला तो परिजनों ने सूरज सिंह व उसके भाई टेंगरी सिंह को नामजद कर दिया.