चित्र रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, 25000 दीपों से भव्य रूप सजाया

आजमगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुबारकपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा 1857 की क्रांति की नायिका वीरांगना झांसी की रानी की जयंती के पूर्व संध्या पर कस्बे के थाने के पास स्थित पोखरे के प्रांगण में भव्य रंगोली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में अलग-अलग विद्यालयों से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था सभी टीमों ने स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े हुए चित्र एवं रंगोली बनाए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर्य शंकर ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

सभी रंगोली एवं चित्रों का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें प्रसन्नता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतने छोटे छोटे कार्यकर्ताओं ने इतना बड़ा कार्य किया है उन्होंने देश के बारे में सोचा है एवं इतनी अच्छी अच्छी चित्र रंगोली बनाने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा को इन लोगों ने ढूंढ कर निकाला है इसके लिए आप लोग बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में श्रीमती विभा बर्नवाल, विभाग संगठन मंत्री शिवम, सुनील कुमार, नरसिंह ने सभी रंगोली का व्यवस्थित तरीके से अवलोकन करने के बाद छ.टैगोर विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर पूजा एवं उनके साथी रहे, तीसरे स्थान पर कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी रहे। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के बाद  नगर अध्यक्ष सुनील ने सभी जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत मे पूरे पोखरे को 25000 दीपों से भव्य रूप सजाया गया था। इस मौके पर नगर मंत्री शिवम जायसवाल, रुद्र विश्वकर्मा, ज्योति, आरती, करन, विशाल, संजय, आदित्य, विजय, निशा, जयललिता, राहिल, अनिल, राहुल, आलोक ,दीपचंद, अंतरिक्ष, गोपाल, एवम अन्य सभी लोग मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot