आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर पूर्वांन्ह 11 बजे से मनाया जायेगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य के साथ महिला, युवा, संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश महासचिव एवं मण्डल प्रभारी आजमगढ़
रामदर्शन यादव भी उपस्थित रहेगें।