दूसरी निकाह रोकने को रात-भर परेशान रही पत्नी-बेटी, जाने क्या है मामला

कुशीनगर। जनपद के पतया टोला नंदाछपरा गांव में पति के दूसरी बार निकाह करने को लेकर रात भर बवाल मचा। इस दौरान पति-पत्नी के बीच मारपीट भी हुई। उसकी पत्नी और बेटी रात भर गुहार लगाती रहीं। इसके बाद भी पति ने दूसरी शादी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब निवासी सहाना खातून की शादी 14 साल पूर्व 2006 में देवरिया जिले के पोखरभिंडा बंजरिया निवासी नियाज शाह से हुई थी। दोनों से एक 10 वर्ष की बच्ची भी है। पीड़ित महिला कसया थाना क्षेत्र के पतया के टोला नंदाछपरा निवासी एक युवती से नियाज शाह का दूसरा निकाह होने की सूचना पर गांव में बच्ची के साथ पहुंच गई और निकाह का विरोध करने लगी। इसे लेकर रातभर बवाल चला। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। इससे गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना गया, लेकिन नियाज शाह ने दूसरी पत्नी से निकाह कर विदाई करा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। पीड़ित सहाना खातून ने बताया कि मेरी शादी 14 वर्ष पहले नियाज शाह से हुई थी। अब यह दूसरी शादी कर रहा है, जिसका मौके पर पहुंचकर विरोध की हूं। इससे नाराज उन लोगों ने मुझसे मारपीट की है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में एसओ कसया अनिल कुमार उपाध्याय ने अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot