थाना रामपुर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ से गायब लोहे की सरिया व नकदी (07 लाख 40 हजार सरिया बिक्री का ) कुल लगभग 16 लाख की सम्पत्ती सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार-
श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धीं अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर ओम नारायण सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 12/11/2021 छत्तीसगढ़ प्रान्त से लगभग 30 टन लोहे की सरिया ट्रक सं0 यूपी-63टी-3747 चालक सहित गायब हो गई थी, उक्त के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर जनपद सूरजपूर, छत्तीसगढ़ में अभियोग पंजीकृत हैं को आज दिनांक 01/12/2021 को सायं दौरान चेकिंग मुखबिर की सूचना पर परी ढाबा के पास भदोही की तरफ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार को सात लाख चालीस हजार रूपये के साथ हिरासत पुलिस में लेकर रूपयों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ करते हुये पुलिस टीम द्वारा उक्त 15 टन 850 किग्रा0 सरिया तथा शेष सरिया के ब्रिकी का रकम 7 लाख 40 हजार जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर से बरामद की गई। जमुनीपुर थाना कोतवाली भदोही, सन्त रविदास नगर स्थित माँ शारदा धर्म कांटा पर दौरान दबिश अभयस्त रूप से चोरी का सामान खरीदने बेचने वाले तीन अभियुक्तगण दौरान दबिश भागने में सफल रहे । अभियुक्तगण से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.अनिल गिरी पुत्र स्व0 चन्द्रबलि गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
2.विक्की गिरी पुत्र अनिल गिरी निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
वाछिंत/फरार अभियुक्तगण का विवरण-
1.राजकरन यादव उर्फ मल्लू पुत्र बलदेव नि0 राजापुर थाना रामपुर जौनपुर।
2.अर्जुन यादव पुत्र स्व0 फूलचन्द यादव नि0 महबुबपुर कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही, जनपद- सन्त रविदास नगर ।
3.सुभाष चौहान पुत्र रामलखन चौहान नि0 घमहापुर थाना कोतवाली- भदोही, जनपद सन्त रविदास नगर ।
पूछताछ विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त लोहे की सरिया साकेत प्रोडक्ट एण्ड रोलिंग मिल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से मधुबन मऊ पहुंचाना था परन्तु हम गिरफ्तार तथा फरार साथियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भदोही क्षेत्र में सरिया छुपा कर ट्रक यूपी 63 टी 3747 को गम्भींरपुर आजमगढ़ में साथियों की मदद से लावारिस हालत में ट्रक छोड दिया गया था तथा हमारे परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को हम लोगों के साथ किसी दुर्घटना हो जाने सम्बन्धी सूचना दी गई ताकि पुलिस हम लोगों पर शक न कर सके। शेष साथियों के सहयोग से पूर्व में भी गाडी से छोटे छोटे माल का हिस्सा चोरी छुपे हम लोग बेच देते थे। इस बार योजना के अनुरूप कुछ माल बिक चुका है जिसका पैसा हम लोगो के पास से बरामद हुआ हैं। अभियुक्तगण के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य स्थानो से की जा रही हैं।
बरामदगी का विवरण-
1.एक मोटरसाइकिल।
2.7 लाख 40 हजार रूपये नगद ।
3.15 टन 850 कुन्तल सरिया( अनुमानित कीमत 8,40,050 रूपये )
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0-570/21 धारा-406 आईपीसी थाना सूरजपूर जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0-199/2021 धारा-407/413/414/411/120बी आईपीसी थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.श्री ओम नारायण सिंह, थानाध्यक्ष थाना रामपुर, जनपद- जौनपुर।
2.उ0नि0 गोविन्द देव मिश्र, थाना रामपुर, जनपद- जौनपुर।
3.उ0नि0 राजेश सिंह थाना रामपुर, जनपद- जौनपुर।
4.हे0का0 अमित राय थाना रामपुर, जनपद- जौनपुर।
5.हे0का0 इन्द्रदेव सिंह, हे0का0 अखिलेश यादव, का0 आकाश चौहान,का0 राहुल गुप्ता थाना रामपुर, जनपद- जौनपुर।