आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य द्वारा की गई अपराध गोष्ठी तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया आकास्मिक चेकिंग व निरीक्षण अपराध गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा की गई अपराध गोष्ठी तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया आकास्मिक चेकिंग व निरीक्षण
अपराध गोष्ठी
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सभी थाना प्रभारीयों / थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये
1. पूर्व में लूट एवं नकबजनी की घटनाओ में शामिल रहे अपराधियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट ,गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाए ।
2. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए ।
3. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/ जप्ती की कार्यवाही की जाये।
4. ऐसे अपराधियो को पराश्रय देने वाले उनके निकट सम्बन्धियो /सहयोगियो को भी आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जाए ।
5. सम्पूर्ण जनपद में बार्डर सीलिंग की व्यवस्था कर अपराधियो के आने जाने-वाले रास्तो को चिन्हित कर बैरियर लगाकर चेकिंग किया जाए ।
6. बार्डर के जो थाने दूसरे जनपद के थानो से लगे है वहां के थानाध्यक्ष से अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में वार्ता की जाए ।
7. चोरी/ नकबजनी की घटनाओ को रोकने के लिए प्रतिदिन थानो पर नाइट अफसर की नियुक्ति की जाए साथ ही साथ जिन पुलिस कर्मियो की ड्यटी रात्रि में लगती है उनके व्हाट्सएप लाइव लोकेशन की माँनिटरिंग करते हुए सूचित करे कि रात्रि में उनके द्वारा सतर्कता से ड्यूटी की जाए ।
8. जोनल चेकिंग ड्यूटी की व्यवस्था, जिसमें एक क्षेत्राधिकारी दूसरे क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी दूसरे थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी दूसरे चौकी प्रभारी के क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रि में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए ।

इसी क्रम में दिनांक 07.12.2021 व आज दिनांक 08.12.2021 को जनपद के विभिन्न थानो के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चेकिंग किया गया तथा थाना जहानगंज, बरदह व देवगाव का औचक निरीक्षण किया गया।
1. थाना मुबारकपुर व मऊ के बार्डर पर लगे बैरियर, सठियांव बैरियर व अशर्फीया मुस्लिम विश्वविद्यालय, मुबारकपुर पर लगे बैरियर को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद रहकर चेकिंग के निर्देश दिए गए।
2. थाना जहानागंज परिसर का निरीक्षण कर थाने के अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने, रजिस्टर न.-4, टापटेन रजिस्टर का अवलोकन किया गया व रात्रि ड्यूटी चार्ट के बारे में कार्यालय मुहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा मंदे बार्डर पर लगे बैरियर को चेक किया।
3. थाना बरदह में निरीक्षण के दौरान टाँप-10 रजिस्टर, आर्डर बुक, NBW, वसूली वारंट, जनसुनवाई इत्यादि अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा गैगेस्टर, गुंडा एक्ट मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया व चौकीदारों से वार्ता की गई तत्पश्चात जिऊली बैरियर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
4. थाना देवगांव में CCTNS, लाँक अप, मालखाना, बैरक, भोजनालय व थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा गैगेस्टर, गुंडा एक्ट में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
5. थाना सिधारी के अन्तर्गत छतवारा प्वाईंट पर महोदय द्वारा चेक किया गया तो आरक्षी अजीत सिंह व आरक्षी नरेन्द्र दूबे अपने प्वाईंट से दूर दुकान में बैठे पाये गये जिन्हे OR से दण्डित किया गया।