जौनपुर : एसपी अजय सहनी के निर्देश पर कुल 01 वांछित व 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री अजय साहनी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 01 वांछित व 04 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है:-

1.थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर वारण्टी अभियुक्त रिजवान अहमद पुत्र समीउल्ला निवासी मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को सम्बन्धित वारण्ट मुकदमा नं0-882/17 धारा-323-506-307 भादवि को गिरफ्तार किया गया
2.थाना खुटहन पुलिस द्वारा-107/116 सीआरपीसी में वारन्टी अभियुक्त लालमन गौतम पुत्र बाबूराम गौतम ग्राम नकवी पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर को को गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
3. प्र0नि0 केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व मे मु0नं0 611/2016 एसएसटी-47/18 धारा 135 वि0अ0- मे फरार चल रहे वारण्टी आत्मा राम पुत्र हरिदास निवासी ग्राम गौसपुर मनियरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बंधित माननीय न्यायालय किया गया ।
4.सुरेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष मीरगंज के नेतृत्व में प्रा0वि0 माधोपुर में अध्यापको से मारपीट करने की घटना में थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-142/2021 धारा-332/353/452/504 भादवि व 3(2)5 sc/st Act के नामजद अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम माधोपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
5.थानाध्यक्ष रामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.12.2021 को एक नफर वारंटी अभियुक्त छोटई गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता निवासी बरसठी रोड रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।