भदोही : एडीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जा रही कोविड-19 जांच का किया आकस्मिक निरीक्षण

जनपद भदोही
अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जा रही कोविड-19 जांच का किया आकस्मिक निरीक्षण-
आज दिनांक 09.12.2021 को अपर जिलाधिकारी भदोही श्री अनिल कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक भदोही श्री राजेश भारती द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के रेलवे स्टेशनों ज्ञानपुर रोड, परसीपुर, भदोही तथा सुरियावां पर बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड-19 जांच हेतु चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से लगाए गए कर्मचारियों/पुलिसकर्मियों की टीम की ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे कर्मियों/पुलिस बल द्वारा बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की जांच सुचारु रुप से की जा रही है। ड्यूटीरत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।