वाराणसी : थाना रोहनिया पुलिस व क्राइम ब्रान्च के संयुक्त प्रयास से करनाडाड़ी के पास हुए लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त
थाना रोहनिया पुलिस व क्राइम ब्रान्च के संयुक्त प्रयास से करनाडाड़ी के पास हुए लूट का अनावरण, तीन अभियुक्त सौरभ सिंह, रोहित कुमार पटेल व अभिषेक राय गिरफ्तार, कब्जे से पीली धातु की एक अदद सिकड़ी(चैन) व दो अदद अंगुठी बरामद, दो अदद तमन्चा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतुस व 01 अदद खोखा कारतुस .315 बोर बरामद
दिनांक 01/12/2021 को थाना रोहनियाँ वाराणसी के करनाडाड़ी हाइवे के पास थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी में चन्द्रमणि पाल से लूट की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 524/21 धारा 392,504,506 भादवि का मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु दिनांक 12.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील होकर क्षेत्र भ्रमण करता हुए रोहनियां बाजार के गांधी तिराहे पर मौजुद थे। दिनांक 1/12/2021 को हुई लूट के संदिग्ध अपराधियो के बारे मे बातचीत चल ही रही थी कि क्राइम ब्रान्च प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी मय पुलिस टीम आ गये। मौजुद पुलिस बल के लोग आपस मे मु0अ0सं0 524/21 धारा 392,504,506 भादवि में संदिग्ध प्रकाश मे आये नाम सौरभ सिंह,रोहित कुमार पटेल व अभिषेक राय के बारे मे आपस मे बातचीत कर ही रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि दिनांक 1/12/2021 को करनाडाड़ी ओवरब्रीज के नीचे हुई लूट से सम्बन्धित संन्दिग्ध सौरभ सिंह,रोहित कुमार पटेल व अभिषेक राय ये तीनो फिर कही लूट आदि करने की फिराक मे गंगापुर की तरफ से आने वाली सड़क पकड़कर पैदल ही मनियारीपुर से आगे कस्बा की ओर आ रहे है, जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है ।
पुलिस टीम गंगापुर जाने वाली सड़क पर नटान बस्ती के आगे स्थित मैदान के बीच से जाने वाले रास्ते पर आकर अन्धेरे में एवं किनारे खड़े होकर इन्तजार करने लगे कि थोड़ी ही देर मे तीन व्यक्ति मनियारीपुर की तरफ से कस्बा रोहनियां के तरफ आते दिखाई दिये । थोडा पास आने पर उपरोक्त आ रहे तीनों व्यक्तियो को ललकारते हुए रूकने के लिए कहा गया तो एक स्वर मे तीनो जोर से बोले कि गोली मारो लगता है कि पुलिस वाले आ गये है कि एक व्यक्ति ने पुलिस बल के लोगो के ऊपर जान से मार डालने की नीयत से फायर झोक दिया कि हम पुलिस बल के लोग सीखे हुए तरीके से अपने को बचा ले गये और तीनो पीछे मुड़कर भागने लगे की दूसरी टीम भी सक्रिय हो गयी। दोनों टीमो के पुलिस बल के लोग एक बारगी ललकारते हुए दौड़ाकर तीनों को लगभग 40-50 कदम जाते जाते मनियारीपुर की तरफ पक्की सड़क पर ही समय करीब 21.30 बजे पकड़ लिया गया ।
पूछताछ विवरणः-
पकड़े गये व्यक्तियों का क्रमश: नाम पूछने सौरभ सिंह, रोहित कुमार पटेल व अभिषेक राय बताये। दिनांक 1/12/2021 को लूट करने की नीयत से करनाडाड़ी ओवर ब्रीज के नीचे बैठे थे कि रोहनिया के तरफ से एक मोटर साइकिल सवार जो पुलिया के नीचे से आया । हम लोगो ने एक चेन (सिकड़ी),दो अंगुठी तथा जबरदस्ती उसको हेरिटेज हास्पिटल के पास ले जाकर A.T.M. से 10 हजार रूपये निकलवाकर ले लिए थे और उसी के मोटर साइकिल पर बैठकर करनाडाड़ी ओवर ब्रीज के आगे आकर उतर कर भाग गये थे । आज हम लोग पुन: वही घटना करने व उक्त बरामद माल को बेचने के फिराक मे जा रहे थे । मिले पैसो को हम लोग बाँट लिये थे और कुछ खर्च करने के बाद कुछ पैसा है जिसे हम लोगो ने दुकानों पर इधर उधर बदल लिया था कि आज आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
यह पूर्ण रूप से विश्वास हो जाने पर कि उक्त बरामद माल करनाडाड़ी ओवर ब्रीज के नीचे लूट वाली है पर वादी को जरिये दुरभाष तलब किया गया समय 10 से 15 मिनट मे ही आ गया । जिसे बरामद माल को दिखाया शिनाख्त कराया गया तो उसने अपना सभी माल पीली धातु की पहचान की और बताया कि साहब यह सब माल मेरा ही है ।
बरामद माल पीली धातु व बरामद अवैध तमन्चा ,कारतुस व पैसा को कब्जा पुलिस मे लेते हुए तथा अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 536/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0स0 537/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 538/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सौरभ सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह, निवासी खुलासपुर थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
2. रोहित कुमार पटेल पुत्र अशोक कुमार पटेल, निवासी गोविन्दपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष।
3. अभिषेक राय पुत्र अवधेश राय, निवासी मनियारीपुर थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 524/21 धारा 392,504,506,411 IPC थाना रोहनियाँ वाराणसी
2. मु0अ0स0 536/21 धारा 307 भादवि थाना रोहनियाँ वाराणसी
3. मु0अ0स0 537/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनियाँ वाराणसी
4. मु0अ0स0 538/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनियाँ वाराणसी
बरामदगी –
• पीली धातु एक अदद चेन तौल लगभग 25.065 ग्राम
• पीली धातु अगुंठी की तौल लगभग 5.400 ग्राम
• पीली धातु अगुंठी की तौल लगभग 4.850 ग्राम
• दो अदद तमन्चा .315 बोर
• 02 अदद जिन्दा कारतुस
• 01 अदद खोखा कारतुस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थाना रोहनिया पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र
उ0नि0 जमीलुद्दीन खान
कुमार गौरव मय हमराह
का0 राकेश सिंह,
HC रवीन्द्र कुमार सिंह ,
हे0का0 सुजीत कुमार राय,
का0 अखिलानन्द पटेल
क्राइम ब्रान्च टीम-
क्राइम ब्रान्च प्र0नि0 अश्वनी कुमार चतुर्वेदी
उ0नि0 मनीष मिश्रा
हे0का0 विजय शंकर राय,
का0 कुलदीप सिंह,
का0 चन्द्रसेन सिंह,
का0 रमाशंकर यादव,
का0 शंकर गौतम,
का0 दिनेश कुमार,
का0 धर्मेन्द्र यादव,
का0 तेज बहादुर यादव,
हे0का0 चालक श्रीराम सिंह
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।