आजमगढ़ : आयोग से निर्वाचन की घोषणा होने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी – जिलाधिकारी

आजमगढ़ 13 दिसम्बर– जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शीघ्र ही निर्वाचन की घोषणा किये जाने की सम्भावना है। आयोग से निर्वाचन की घोषणा होने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु 343-अतरौलिया के लिए उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, 344-गोपालपुर एवं 345-सगड़ी के लिए उप जिलाधिकारी सगड़ी, 346-मुबारकपुर एवं 347-आजमगढ़ के लिए उप जिलाधिकारी सदर, 348-निजामाबाद के लिए उप जिलाधिकारी निजामाबाद, 349-फूलपुर पवई के लिए उप जिलाधिकारी फूलपुर, 350-दीदारगंज के लिए उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज, 351-लालगंज (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज एवं 352-मेंहनगर (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी मेंहनगर को आदर्श आचार संहिता टीम के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। उक्त एमसीसी टीमों के कार्यों का पर्यवेक्षण जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आजमगढ़ एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा।
उपरोक्तानुसार गठित टीमें आयोग से निर्वाचन की घोषणा होने के तुरन्त पश्चात सक्रिय होकर सार्वजनिक स्थलों एवं शासकीय भवनों, विद्यालयों, बिजली खम्भों आदि पर विभिन्न राजनैतिक दलों सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा लगाये गये पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाल पेन्टिंग आदि को हटाना सुनिश्चित करेगी एवं मतदान की समाप्ति तक अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु पूर्ण रूपेण उत्तदायी होगें।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-13-12-2021—–