आजमगढ़ : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से आजमगढ़ में खुशी की लहर



लालगंज/आजमगढ़।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण के लोकार्पण कार्यक्रम पर जताया खुशी तथा क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों पर काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया तथा पूजा पाठ की ब्यवस्था की। भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय घमरिया शिव मंदिर लालगंज, रटेश्वर महादेव मन्दिर रेतवां चन्द्रभानपुर, पातालपुरी महादेव मंदिर बड़ागांव पर संपन्न हुए कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महादेव मंदिर तिलखरा, महादेव मंदिर गनीपुर डगरहा,कुरेहरा आदि समस्त शिव मंदिरों पर पूजा पाठ तथा दीप प्रज्वलन का कार्य संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से समाज में खुशी की लहर व्याप्त हुई है।1669 मैं औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त कराकर ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण कराया था। उसके बाद 1752 में मराठा सरदार दत्ता जी सिंधियाऔर मल्हार राव ने मंदिर के जीर्णाेद्धार का प्रयास किया लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन होने के कारण जीर्णाेद्धार कार्य पूर्ण नहीं हो सकाघ्घ् । आगे चलकर 1777 मैं इंदौर की राजकुमारी अहिल्या बाई होल्कर के द्वारा मंदिर का जीर्णाेद्धार कराया गया था। उसके बाद 1855 में पंजाब के राजा महाराजा रणजीत सिंह जी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पर सोने का छत्र चढ़ाया था। उसी परम्परा को एक नया स्वरूप प्रदान करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करा कर काशी को, भारत देश को गौरव प्रदान करने का कार्य किया है।

भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर भारत देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में आदि ज्योतिर्लिंग है। जिसकी चर्चा महाभारत तथा उपनिषदों में भी हुई है। इस मंदिर को अनेक बार ध्वस्त किया गयाघ्। उसी क्रम में हिंदू योद्धाओं और हिन्दू राजाओं के द्वारा उसके पुनर्निनिर्माण का कार्य भी कराया गया। भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भोलेनाथ ने मुझे बुलाया है, मां गंगा ने मुझे बुलाया है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराकर काशी को गौरव प्रदान करने का कार्य किया है। मोदीजी ने नवीन, अद्भुत काशी बनाने का जो कार्य किया है,उससे पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश गया है।
जिला मन्त्री सुनील सिंह डब्बू, लालगंज मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, अध्यक्ष अवधराज यादव, सर्वेश राय, चेयरमैन विजय सोनकर, रजनीश, संजय जायसवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आनंद राय, अरविंद कनौजिया, धर्मराजसिंह, शैलेश पाठक, कमलेश, ज्ञान सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, धनंजय सिंह, घनश्याम,रविंद्र राय, आशीष सिंह, राजेश, मंगला तिवारी, सहित आदि लोग विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न कराने में लगे रहे।