आजमगढ़ : जजी मैदान मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत निर्धारित पार्किंग स्थल
अमृत महोत्सव के दृष्टिगत निर्धारित पार्किंग स्थल
दिनांक 16.12.2021 को थाना क्षेत्र कोतवाली के जजी मैदान मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्मलित होने वाले जनसमूह को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के दृष्टिगत सम्मिलित होने वाले जनसमूह व छात्र /छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए निम्न पार्किंग व रूट निर्धारित किया गया है जो निम्न है ।
1 अतरौलिया ,कप्तानगंज, कन्धरापुर की तरफ से आने वाले बस व छोटे वाहन भँवरनाथ से करतालपुर होते हुए रोडवेज से जजी मैदान के पास छात्र /छात्राओं को सुरक्षित उतार कर गिरजाघर होते हुए डी0ए0वी0 /जी0जी0आई सी मैदान ग्राउण्ड पर बने पार्किंग में पार्क होगी ।
2 लालगंज,गम्भीरपुर,रानी की सराय से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनसमूह /छात्र / छात्राओं के वाहन नरौली से होते हुए गिरजाघर चौराहे पर खाली करके डी0ए0वी0 /जी0जी0आई सी मैदान ग्राउण्ड पर बने पार्किंग में पार्क होगी ।
3 मुबारकपुर,सठियांव के तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनसमूह व छात्र / छात्राओं के वाहन मऊ मोड़ से शारदा तिराहा से गिरजाघर पर खाली होकर वापस मुड़ कर डी0ए0वी कॉलेज व जी0जी0आई सी ग्राउंड मे पार्किंग होगी ।
4 कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले चार पहिया वाहन गिरजाघर से कचहरी परिसर के पीछे पुराना पादरी हाउस के पास पार्क होगी ।
5 कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले दो पहिया वाहन का बन्धा मोड़ प्राईवेट बस स्टैंड के पास पार्किंग होगा ।